मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। आज गुरुवार को जापान में उनके दौरे का तीसरा दिन है। एमपी में औद्योगिक निवेश के लिए जापान पहुंचे सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा है, कि मैं युवाओं के लिए औद्योगिक निवेश लेने जापान की यात्रा पर आया हूं।
जापान में सीएम मोहन यादव का दूसरा दिन, उज्जैन में आया निवेश
जापानी तकनीक से मप्र के औद्योगिक, आइटी, हेल्थ, एजुकेशन के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में जापान से बड़ा निवेश आएगा। जापान यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए वहां के विदेश मंत्री, पर्यटन मंत्री, निवेशकों, जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी से चर्चा की। उन्हें फरवरी में होने वाले जीआइएस का न्योता दिया।
सीएम ने टोक्यो में एएनडी मेडिकल कंपनी के निदेशक डाइकी अराई से मप्र में चिकित्सा उपकरण निर्माण पर चर्चा की। उज्जैन में बन रहे मेडिकल व फार्मास्यूटिकल पार्क को निवेशकों के लिए बेहतर बताया। एएनडी निदेशक ने मप्र में निर्माण इकाई इस वर्ष अंत तक शुरू करने की बात कही।
Comments (0)