मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तीन नए डीएसपी तैनात किए जाएंगे। सोरभ रत्नाकर, कार्णिक श्रीवास्तव, हेमेंद्र सूर्यवंशी, भैयालाल को तैनात किया गया है। इस संबध में आदेश जारी कर दिया गया है। सीएम मोहन की सुरक्षा में बदलाव करते हुए अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का कोटा पूरा हो गया है। पुलिस विभाग में हाल में कई अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे, जिसमें सीएम सुरक्षा के सभी मानक पूरे कर लिए गए हैं।
नए अधिकारियों की पोस्टिंग
दरअसल, एक दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 69 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए थे, जिसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी को हटाकर तीन नए अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है। हेमेंद्र सूर्यवंशी, सौरभ रत्नाकर, कार्णिक श्रीवास्तव और भैयालाल को सीएम मोहन की सुरक्षा में तैनात किया गया है। ये तीनों अधिकारी अभी अलग-अलग जिम्मेदारियों में थे, लेकिन अब इन्हें सीएम मोहन की सुरक्षा में तैनात किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा दस्ते में छह डीएसपी के पद स्वीकृत हैं, जिसमें फिलहाल दो पद खाली थे, लेकिन अब इन दोनों पदों को भी भर दिया गया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
Comments (0)