MP में मार्च महीने की शुरुआती दौर में तापमान लगातार बढ़ रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री की करीब दर्ज किया गया है। भोपाल में दिन में तेज धूप से गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। इंदौर-जबलपुर संभाग के शहरों में पारा 35 डिग्री के पार चल रहा है। सोमवार को खंडवा, खरगोन में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहा। भोपाल-उज्जैन में भी सूरज के तेवर तीखे रहे। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पारे में 2 से 3 डिग्री तक कमी हो सकती है। ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
अगले 2 दिन ऐसा मौसम
4 मार्च: भोपाल में दिन में गर्मी का असर कम होगा। इंदौर, उज्जैन,ग्वालियर-जबलपुर में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। पारे में गिरावट होगी।
5 मार्च: इस दिन भी दिन-रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।
Comments (0)