पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने सुसाइड कर लिया है। बेटी दीपा के देहरादून से सुसाइड की सूचना आई है। दीपा उत्तराखंड में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रविवार को पीजी हॉस्टल में ही उसने सुसाइड कर लिया। बताते हैं इससे पहले भीमा मंडावी की बड़ी बेटी ने भी सुसाइड कर लिया था।
पूर्व बीजेपी MLA भीमा मंडावी की बेटी ने किया सुसाइड
यहां बता दें, बीजेपी नेता भीमा मंडावी 19 अप्रैल 2019 में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। उस वक्त वे दंतेवाड़ा से विधायक थे।
जानकारी के मुताबिक, दीपा कुछ दिन पहले ही अपने घर दंतेवाड़ा आईं थी। देहरादून में वो अपनी फ्रंड्स के साथ रूम लेकर रह रही थी। बताते हैं, हफ्तेभर पहले ही वो PG में शिफ्ट हुईं थी। सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद उनका परिवार देहरादून के लिए रवाना हो गया है।
बड़ी बेटी भी कर चुकी है सुसाइड
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता भीमा मंडावी की बेटी ने भी 2013 में रायपुर में सुसाइड कर लिया था। वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने जान दे दी है।
Comments (0)