मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अपनी सात ईवीएम मशीनें और चुनाव से जुड़ी दूसरी चीजें भेजेगा। क्योंकि जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के बीच इसका एमओयू साइन हुआ है। इसके अलावा एमपी का निर्वाचन आयोग वहां के पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग भी देगा, जबकि एमपी के चुनावों में निर्वाचन आयोग की तरफ से जो भी नए प्रयोग किए गए थे उसकी जानकारी भी जम्मू-कश्मीर निर्वाचन आयोग को दी जाएगी। हाल ही में सिवनी में हुई निर्वाचन आयुक्तों की नेशनल कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर और एमपी के बीच यह समझौता हुआ है।
एमपी इलेक्शन कमीशन को धन्यवाद दिया
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव और जम्मू-कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के अभिषेक सिंह के बीच यह एमओयू हुआ है, जिसमें दोनों राज्यों के सचिव भी थे। जिन्होंने उस पर साइन किए हैं। जम्मू-कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुशील कुमार ने इस एमओयू के लिए एमपी इलेक्शन कमीशन को धन्यवाद दिया है, उन्होंने कहा कि एमपी की मदद से जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव आसानी से कराने में मदद मिलेगी। इस दौरान सभी अधिकारियों के बीच दूसरे कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।
बता दें कि मतदाताओं के डिजिटल प्रक्रिया से लेकर पंजीयन और बायोमीट्रिक तक की पहचान करने की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा सुरक्षित और सुविधाजनक वा पारदर्शी रूप से ऑनलाइन वोटिंग कराने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुछ महीने पहले ही विधानसभा चुनाव हुए थे, जबकि अब वह नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं।
Comments (0)