बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने खड़गे के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। इसीलिए दुनिया के लोग प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं आज तक कोई काम नहीं हुआ। कौन सा काम नहीं हुआ? देश के अंदर पीएम मोदी के नेतृत्व में सारे काम हो रहे हैं।
धार्मिक आस्था का केंद्र
उन्होंने आगे कहा कि विकास के काम हो रहे हैं। हर क्षेत्र में कोई काम में रुकावट नहीं है। ये तो धार्मिक आस्था का केंद्र है। कोई आज से नहीं है। पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब भी कुंभ लगते थे। ये जरूर है कुंभ में अभी नए परिवेश में नए तरीके से व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है और व्यवस्थित तरीके से महाकुंभ लगा है। प्रयागराज के अंदर कितने वर्षों के बाद यह मुहूर्त आया है और इसमें भारत सहित विदेशों के लोग भी कुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं।
हर जगह राजनीति नहीं करनी चाहिए
कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कुंभ में नहीं जाएंगे। हो सकता है आखिरी-आखिरी में बुद्धि काम कर जाए। ऐसे ही होता है, जैसे इन्होंने वेक्सिनेशन में कहा. जब जरूरत पड़ी इंजेक्शन लगना शुरू हुआ, तब धीरे से जाकर इंजेक्शन लगवा लिए। इसीलिए इसमें कोई राजनीति नहीं करना चाहिए।
Comments (0)