मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार गरीब और जनजातीय भाइयों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने हर आदमी का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है। विन्ध्य से मेरा आत्मीय नाता है। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
68 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के मझौली में जनजातीय सम्मेलन मे 68 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को 6831.39 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 6124.8 लाख रूपये लागत के 37 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 706.59 लाख रूपये लागत के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
लोक निर्माण विभाग भवन अंतर्गत 211.17 लाख रूपए लागत के शा.उ.मा.वि. पोड़ी में 8 नग अतिरिक्त कक्ष की निर्माण, 220.47 लाख रूपए लागत के 50 सीटर आदिवासी जूनियर छात्रावास भवन निर्माण नौढ़िया, 73.87 लाख रूपए लागत के शासकीय हायर सेकेण्डरी कमछ में 3 नग प्रयोगशाला भवन तथा 2 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 87.33 लाख रूपए लागत के कोडमार व्ही.सी.डब्ल्यू बस्तुआ से पनखोरा मार्ग उन्नयन कार्य, 103.780 लाख रूपए लागत के कोडमार व्ही.सी.डब्ल्यू. बड़काडोल से दुबरी रोड का उन्नयन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि संजय टाईगर रिजर्व मे सफेद बाघ की वापसी होनी चाहिए। सांसद डॉ. मिश्रा ने बैगा प्राधिकरण के गठन तथा सोन घडियाल अभयारण्य के कारण विकास की बाधाओं को दूर करने की मांग रखी। समारोह में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने विधानसभा क्षेत्र में 63 सड़कों के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सीधी से टिकरी को फोरलेन सड़क बनाने तथा तिलवारी से जनकपुर सड़क बनाने की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया है।
Comments (0)