नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अमदई खदान (निको कंपनी) में शुक्रवार की सुबह एक आईईडी ब्लास्ट में वहां काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक मजदूर की मौत हो गई।
नक्सली कर रहे खदान का विरोध
जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आमदई घाटी में आयरन माइंस खदान आवंटित की गई है. नक्सली लगातार इस आयरन माइंस का विरोध कर रहे हैं. 5 फरवरी को आमदई घाटी खदान में हुए इसी तरह के विस्फोट में एक मजदूर घायल हो गया था. नवंबर 2023 में भी आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर इसी खदान में आईईडी ब्लास्ट हुआ है
Comments (0)