मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का कहर शुरू हो गया है। शहर में दो नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मलेरिया विभाग की टीम आसपास के इलाके के सर्वे में जुटी है। सीएमएचओ के निर्देश पर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का भी ध्यान रखा जा रहा है।
ट्रैवल हिस्ट्री पर विशेष निगरानी
दरअसल, सागरताल स्थित सरकारी आवास परिसर में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर बढ़ता जा रहा है। सरकारी मल्टी में रहने वाले दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मलेरिया विभाग की टीम ने इलाके में सर्वे शुरू कर दिया है और संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
लोगों की भी जांच की जा रही
वहीं सीएमएचओ के निर्देश पर मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ जानकारी के अनुसार सागरताल स्थित सरकारी मल्टी में सबसे पहले 14 वर्षीय एक किशोरी जापानी इंसेफेलाइटिस पॉजिटिव पाई गई थी। अब इसी परिसर में दो और संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Comments (0)