मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि यानी टाइम टेबल में बदलाव किया है। अब 19 मार्च को होने वाली दोनों परीक्षा 21 मार्च को होगी। इस बदलाव में 10वीं के विज्ञान विषय के पेपर के साथ-साथ 12वीं के NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) और शारीरिक शिक्षा के पेपर भी शामिल हैं। एमपी बोर्ड ने अपना संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें इन बदलावों की पुष्टि की गई है।
MP बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेट
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने होली के त्यौहार के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। बोर्ड ने टाइम टेबल को आगे बढ़ाते हुए रंग पंचमी के दिन का पेपर बदल दिया है। अब पेपर 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होगा। कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के एनएसक्यूएफ विषय और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा तिथियां अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होंगी।
Comments (0)