कटनी अब कनकपुरी बनने की राह पर है। जिले में माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। यह निवेश न केवल उद्योगों को गति देगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। यह बात मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।
सीएम ने दी 234 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री ने कटनी को 234 करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगात दी और 127 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनीजिले में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का भंडार है। अब यहां सोना मिलने की संभावना भी है।
कटनी बनेगा सोने की नगरी
पन्ना में हीरे की तरह कटनी सोने की नगरी बनेगा और इसे कनकपुरी के नाम से जाना जाएगा। इससे क्षेत्र का न सिर्फ तेजी से विकास होगा, बल्कि क्षेत्र में ही रोजगार के नए-नए अवसर भी बनेंगे। कटनी के विकास की बात करते हुए मुयमंत्री डॉ. यादव ने सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने और पुराने जलाशयों की मरमत की भी घोषणा कर कहा, यह कदम किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।
Comments (0)