मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार सुबह हितग्राही सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरण किए। इसके साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का समापन हुआ।
उज्जैन संभाग के हितग्राही भी पहुंचे
इंदौर के गांधी नगर में सुबह 11 बजे से आयोजित इसकार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल हुए।हजारों हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय और अन्य विभागों में शासकीय योजनाओं के लिए नियमित सेवा चालू रहती है। हम जरूरतमंदों से अपील करते हैं कि वे शासकीय योजनाओं का लाभ लें और बेहतर जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
Comments (0)