प्रदेश सरकार द्वारा 17 धार्मिक शहरो में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के साथ ही कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है | इस बहुप्रतीक्षित निर्णय से जहा आम जनता में हर्ष का माहोल है, तो वही पीने वालो में मासूमी होना भी स्वाभाविक है | सरकार के इस कदम से शराब की कीमतों में 20% की राइज होगी
इस फैसले का उद्देश्य मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों की पवित्रता कायम करना है।साथ ही सामाजिक समस्याओं, हिंसा को कम करने के अलावा शराब की खपत भी कम करना है, राजस्व घटे में कमी को कीमतों में बढोत्तरी करके पूरा किया जायेगा आबकारी विभाग ने 20% अधिक दर पर दुकानों के आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया है। साल 2025-26 में शराब की दुकानों की नीलामी 20% से अधिक कीमत पर होगी। दुकानों का नवीनीकरण 80% राशि जमा करने के बाद ही होगा। बाकी दुकानों के लिए आबकारी विभाग लॉटरी और ई-टेंडरिंग का सहारा लेगा।
Comments (0)