मध्यप्रदेश में महू में कांग्रेस द्वारा जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन किया गया है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभाचुनाव से पहले इन लोगों ने संविधान को रद्द करने की कोशिश की। उनका कहना था कि 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान ही बदल देंगे। लोकसभा में 400 पार छोड़ो उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा।
संविधान खत्म हुआ को कुछ नहीं बचेगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मोहन भागवत के एक बयान का जवाब देते हुए कहा कि ये संविधान पर सीधा आक्रमण है। लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को रद्द करने की कोशिश की गई। इन्होंने कहा था किल 400 सीटें आएंगी तो संविधान बदल देंगे। हम उनके सामने खड़े हुए और लोकसभा में 400 पार तो छोड़ों उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ेगा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।
GST आप देते हो रोजगार चाइना लेता है
राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी आप देते, मेहनत आप करते हो। पैसे आपके खर्च होते हैं और चाइना का माल अडाणी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं। रोजगार चाइना के मिलता है। अडाणी-अंबानी को फायदा होता और आपके बच्चों रोजगार छीना जाता है।
Comments (0)