मध्य प्रदेश के पन्ना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। ये हादसा सीमेंट प्लांट की यूनिट में हुआ है। यहां स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा घायल हो गए। खबरों के अनुसार, प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। इस दौरान सेंटरिंग गिर गई।
फंसे मजदूरों को निकाला जा रहा
हादसे के बाद सीमेंट प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है। हादसे के बाद सुरक्षा के मद्दे नजर प्लांट के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को निकाला जा रहा है।
लोगों की भीड़ जमा हो गई
घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अंदर दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
Comments (0)