पुलिस महकमे में सोमवार को 6 पुलिस अफसरों की तबादला सूची गृह विभाग ने जारी की। इसमें 3 भारतीय पुलिस सेवा और तीन राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है। जिनमें 2022 बैच के दो आइपीएसअधिकारी अनु बेनिवाल और सर्वप्रिय सिन्हा को एसडीओपी से प्रमोट कर एडिशनल एसपी बनाकर जिलों में तैनात किया गया है। जिसमें अनु को ग्वालियर और सर्वप्रिय को सिंगरौली की जिम्मेदारी दी गई है।
- गृह विभाग की सूची में आइपीएस अनु बेनिवाल को एसडीओपी, धार से एएसपी ग्वालियर लगाया।
- सर्वप्रिय सिन्हा को भोपाल से एएसपी सिंगरौली का प्रभार दिया गया।
- आदित्य पटले सहायक पुलिस आयुक्त इंदौर को एएसपी छतरपुर भेजा है।
- राज्यपुलिस सेवा से आशीष खरे एआइजी, पीएचक्यू कसे एएसपी छिंदवाड़ा, रश्मिधुर्वे डाबर एआइजी बालाघाट को एआइजी इंदौर ग्रामीण जोन का प्रभार दिया गया।
- मंजीत सिंह चावला को एआइजी, इंदौर ग्रामीण जोन भेजा गया है।
Comments (0)