मध्यप्रदेश कांग्रेस में हलचल बढ़ी है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी एकाएक दिल्ली पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी के साथ ही वरिष्ठ नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की। जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर दोनों नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। शाम होते होते खबर आई कि प्रदेश में 9 मार्च को कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक 9 मार्च की शाम को होगी। बैठक में प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक भोपाल के अशोका होटल में होगी।
Comments (0)