शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क जब से टाइगर रिजर्व बना है। तब से यहां बाघों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले 10 दिनों में 411 पर्यटक टाइगर देखने आए। एक पर्यटक ने तो शिकार करते हुए टाइगर की फोटो भी खींच ली। पार्क में अब कुल 6 टाइगर हैं। पार्क प्रबंधन का कहना है कि बाघों की संख्या बढ़ने से पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। जल्द ही एक और टाइगर लाया जाएगा। पार्क का कोर एरिया भी 1200 किमी तक बढ़ गया है। माधव नेशनल पार्क को नौवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। यहां टाइगरों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग उत्साह और रोमांच के साथ पहुंच रहे हैं।
बढ़ रही बाघों की संख्या
पार्क में अभी 6 टाइगर हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक मादा बाघ को छोड़ा था। मादा बाघ को छोड़ने के बाद पार्क में बाघों की संख्या 6 हो गई है। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में 2 साल पहले तीन टाइगर लाए गए थे। उनमें दो मादा टाइगर और एक नर टाइगर था। एक मादा टाइगर ने दो शावकों को जन्म दिया है। इस तरह से अब यहां बाघों की संख्या 6 हो गई है।
Comments (0)