मध्यप्रदेश को 9वां टाइगर रिजर्व पार्क मिलेगा। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि शिवपुरी में 9वां माधव नेशनल पार्क बनेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जल्द ही नौवां टाइगर नेशनल पार्क मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। पर्यटक क्षेत्रों के होटल रिसॉर्ट फुल रहते हैं। उन्होंने कहा कि माधव नेशनल पार्क चंबल में पर्यटन का नया क्षेत्र रहेगा। इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि चंबल नदी घड़ियाल परियोजना पर लगातार काम हो रहा है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 8 टाइगर रिजर्व हैं। ये टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा, संजय दुबरी, नौरादेही और रातापानी हैं। अब माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने से ये संख्या 9 हो जाएगी।
Comments (0)