कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एमपी के महू में दिए बयान पर राज्य का सियासी पारा गर्म है। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हज और मुस्लिमों के त्यौहार के लिए इनका मुंह नहीं खुलता है। मुसलमानो को वोट के तराजू से तौलने के लिए हिंदू धर्म का अपमान करते है।
चुनाव आते ही कांग्रेसी माथे पर त्रिकुंड लगा लेता है
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि हिंदुओं के महाकुंभ पर सवाल उठाने में आगे है। चुनाव खत्म हो चुके हैं इसलिए सनातन का अपमान कर रहे हैं। चुनाव आते ही कांग्रेसी माथे पर त्रिकुंड और जनेऊ धारण कर प्रचार करते है। आपको बता दे कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने महू की सभा में कहा था कुंभ स्नान से गरीबी नहीं मिटती है।
रेवंत रेड्डी जैसे लोग सुधर जाए नहीं तो...
वहीं रेवंत रेड्डी के महमूद गजनबी वाले बयान पर भी बीजेपी नेता राकेश सिंह ने पलटवार किया है। मंत्री राकेश ने कहा कि ये अतिवादी लोग है जो वोटों के लिए कुछ भी कर सकते है। ये लोग महमूद गजनवी, अकबर को महान कहते हैं लेकिन महाराणा प्रताप का नाम लेने में इन्हें तकलीफ होती है। रेवंत रेड्डी जैसे लोग सुधर जाए नहीं तो इन्हें देश से बाहर जाना पड़ेगा। रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी की महमूद गजनवी से तुलना की थी।
Comments (0)