मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को यूएई के दुबई में हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी-2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर सभी को बधाई दी है। इस विजयश्री से भारत ने चैंपियन ट्राफी-2025 के फाइनल मैच में अपना स्थान बना लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज की जीत विजय पथ पर भारत के बढ़ते कदम हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हृदय से बधाई के पात्र हैं।
भारत की शानदार विजय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी-2025 में भारत की शानदार विजय पर समस्त देशवासियों की प्रसन्नता में शामिल होते हुए कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और भारत ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंचा है।
फाइनल में भी होगा शानदार प्रदर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आशा जताई है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेर देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
ये रहे भारतीय टीम के जीत के हीरो
मंगलवार को दुबई में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
कोहली की ‘विराट’ पारी, बने मैन ऑफ द मैच
264 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने एक बार भी अहम पारी खेली और (84) रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
Comments (0)