मध्यप्रदेश में सर्दी की दस्तक हो गई है लेकिन कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है। मौसम विभाग ने एमपी के पूर्वी हिस्से में अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार को भी कई जिलों में हल्की बारिश हुई।
अगले चार दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लोकल सिस्टम की सक्रियता होने की वजह से बारिश होने की संभावना है। इस कारण एमपी में अगले चार दिन तक हल्की बारिश का अलर्ट है। इस दौरान सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में पानी गिर सकता है। वहीं एमपी के पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर देखने को मिलेगा।
Comments (0)