मध्यप्रदेश में इस बार मानसून जाते-जाते भी प्रदेशवासियों को राहत और ठंडक का एहसास दे रहा है। दशहरे के पर्व पर आज कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे मौसम खुशनुमा और ताजगीभरा बना रहेगा। वहीं, 3 और 4 अक्टूबर को इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। यह बारिश किसानों के लिए बोनस की तरह साबित हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जलस्तर और फसलों को और नमी की ज़रूरत है।
मानसून की विदाई से अंतिम बारिश
प्रदेश के 12 जिलों से मानसून ने विदा ले ली है, और 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से इसके विदा होने की उम्मीद है। इस बीच हो रही यह बारिश किसानों, पर्यावरण प्रेमियों और आम जनता के लिए एक सकारात्मक संकेत है। गौरतलब है कि इस साल मानसून ने 16 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी और पूरे सीजन भर राज्य को भरपूर जलसंचय और उपजाऊता दी।
Comments (0)