एमपी के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क ( Kuno National Park ) से फिर खुशखबरी आएगी। आपको बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में नए मेहमान फिर आएंगे। मादा चीता वीरा की इसी सप्ताह प्रसूति संभव है। वीरा बड़े बाड़े में रह रही है। वीरा की निगरानी में चिकित्सकीय दल शामिल है। कूनो में मादा चीता निर्वा, ज्वाला, आशा और गामिनी शावकों को जन्म दे चुकी हैं।
अभी 12 चीता और 12 शावक हैं
आपको बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में अभी 12 चीता और 12 शावक हैं। इनमें से दो चीते वायु और अग्नि खुले जंगल में घूम रहे हैं, शेष चीतों व शावकों को बड़े बाड़े में रखा गया है। बता दें कि बीते नवंबर 2024 में मादा चीता निर्वा ने शावकों को जन्म दिया था। दोनों शावकों के शव क्षत-विक्षत हाल में मिले थे।
ज्वाला चीता ने आठ शावकों को जन्म दिया है
वहीं अब तक ज्वाला चीता ने आठ शावकों को जन्म दिया है, इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो की मौत हो चुकी है।
Comments (0)