मध्यप्रदेश एक बार फिर भीगने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर और इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश हो सकती है। फरवरी की शुरुआत में प्रदेश में मावठा गिरने के आसार है।
आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी हवाओं की वजह से एमपी में तेज ठंड पड़ रही है। 28 जनवरी से तापमान में वृद्धि हो सकती है। दिन और रात का तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही है। 29 जनवरी और 1 फरवरी से दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
29 जनवरी को भोपाल-इंदौर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट
मंगलवार को ठंड का असर रहेगा और दिन में धूप खिलेगी। बुधवार को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में बारिश की संभावना है।
Comments (0)