MP में मानसून, अपनी विदाई से पहले जमकर बरस रहा है। कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इससे अब रातें भी ठंड होने लगी हैं। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे 10 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन तक हल्की बारिश का अलर्ट है। लेकिन लोकल सिस्टम अगले 48 घंटे तक सक्रिय रह सकता है, जिसके चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में 2-2 घंटे की तेज बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने बाकि समय मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।
Comments (0)