सीएम डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में इंटरनेशनल लेवल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर का विधिवत भूमिपूजन किया। यह कन्वेंशन सेंटर 100 करोड़ की लागत से दो साल में बनकर तैयार होगा।6 एकड़ में बनने वाला यह कन्वेंशन सेंटर दो साल में बनकर तैयार होगा। इस दो फ्लोर की बिल्डिंग बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कन्वेंशन सेंटर के भूमिपूजन के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भी मौजूद थे।
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल के ठीक पीछे बन रहा है। पहले यहां मछली घर हुआ करता था। इसके ठीक सामने छोटा तालाब है। यह कन्वेंशन सेंटर दो साल यानी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
डिजाइन मिंटो हॉल जैसी ही
नया कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल जैसा ही बनेगा। दोनों परिसरों को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम इस समय ओरछा और भोपाल के कन्वेंशन सेंटर पर काम कर रहा है।
Comments (0)