छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन पिछले दो दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले दो दिनों से प्रदेश भर में तापमान में गिरावट आई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव होने की उम्मीद जताई है।
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, कल से तापमान में फिर से वृद्धि शुरू होगी, और अगले 5 दिनों तक यही मौसम बना रहेगा। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, कोंडागांव, अंबिकापुर, बलरामपुर समेत की जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मौसम का मिजाज बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी। पूरे छत्तीसगढ़ में 23 और 24 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)