होली पर छत्तीसगढ़ से अपने घर जाने की तैयारी कर रहे बिहार वालों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ रूट पर 4 होली स्पेशल ट्रेन चलाने की सौगात दी है। ये ट्रेन गोंदिया से छपरा और पटना के बीच चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें 11 मार्च से चलने लगेंगी। क्योंकि 13 मार्च को होलिका दहन है और 14 मार्च को रंगोत्सव मनेगा।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 11, 12, 13 और 14 मार्च को चलेगी। गोंदिया से छपरा और पटना के बीच 2-2 ट्रेनें चलेगी। छपरा की ट्रेन गोंदिया से दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते जाएगी। वहीं पटना जाने वाली ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़ से गुजरेगी।
रायपुर, बिलासपुर होकर चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया एक फेरे के लिए
ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया एकफेरे के लिए
08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया दो फेरे के लिए
Comments (0)