टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में एक और बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक युवा बाघिन का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। हालांकि प्रबंधन इसे शिकारियों की हरकत केबजाय बाघों के आपसी संघर्ष का परिणाम बता रहा है।
जानकारी अनुसार उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पतौर परिक्षेत्र की मझौली बीट के कक्ष क्रमांक 404 में गश्त में गश्त के दौरान अमले को एक युवा बाघिन का शव मिला था। बाघिन की उम्र करीब 2 साल बताई गई है। पहले बाघिन की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था। बाद में अधिकारियों और डॉक्टरों ने शव का परीक्षण कर बताया कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है।
Comments (0)