पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश में ठंड का असर बिल्कुल कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार रात से पारे में और गिरावट देखने को मिलेगी। इसी के साथ एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके प्रभाव से ग्वालियर-उज्जैन संभाग समेत प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में बारिश के आसार हैं। दरअसल, 1 और 3 फरवरी को दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। इसका प्रभाव एमपी के पश्चिमी-उत्तरी हिस्सा में देखन को मिलेगा। जिसके चलते यहां बारिश होने की संभावना है।
तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी
मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, एक फरवरी से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी है। फिलहाल यहां तेज सर्दी से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
वहीं, 1 से 4 फरवरी के बीच रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगा। इसी के साथ ठंड भी बढ़ेगी।
Comments (0)