मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 30 घंटे बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश और ठंड दोनों की दस्तक होगी। राजधानी भोपाल में रविवार को धूप निकलने से तापमान में 4.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते दो दिन से सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अब सर्दी दोबारा जोर पकड़ने वाली है।
4 नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा, जिससे एमपी के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश और बादल, फिर धीरे-धीरे बढ़ती ठंड देखने को मिलेगी। महीने के आखिरी हफ्ते में तापमान 10 डिग्री तक गिर सकता है, साथ ही कोहरा और कुहासा भी छाने लगेगा।
Comments (0)