CG NEWS : रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां तीसरी मंजिल से आग की लपटें निकली। उस वक़्त कमरों में कई गेस्ट भी थे। आग का पता लगते ही लोग भाग कर बाहर आए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
होटल में आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग किचन के डक(एडजस्ट) के रास्ते से कमरे तक पहुंची। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। तीसरी मंजिल पर लगी आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर अधिक नुकसान होने से बचा लिया।
Comments (0)