CG NEWS : छत्तीसगढ़ में लगातार चुनाव बहिष्कार कर रहे नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल पहले चरण के लिए बस्तर संभाग में मतदान होने है। अभी कुछ ही देर पहले IED बलास्ट से दो जवान घायल हुए है। बता दे की आज 6/11/2023 जिला नारायणपुर के थाना सोनपुर के मुरहापदर में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुँचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा आई.ई.डी. लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी , जिस पर कैंप सोनपुर से जिला बल और आईटीबीपी तथा बीडीएस की टीम रवाना हुई बीडीएस. टीम द्वारा एरिया में डी माइनिंग की कार्यवाही की गई जिस दौरान एक करीब 4 किलो का IED बरामद किया जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं।एरिया में सर्चिंग जारी है।
MP/CG
Comments (0)