लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के नेता लगातार एक-दूसरे पर तीखा निशाना साध रहे हैं। मप्र की रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर व्यक्तिगत हमले तेज होते जा रहे हैं। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने जोबट में एक सभा में प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान के पिता भुवानसिंह चौहान को डाकू कहकर संबोधित किया है।
कांतिलाल भूरिया के विवादित बोल...
कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान के पिता भुवानसिंह चौहान पर विवादित बयान दिया है। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि, मंत्री के पिता उनके गांव डोबलाझिरी में योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। जब मैं मंत्री था तो पुलिस से कहकर गिरफ्तार कराया था। जेल से छूटने के बाद भुवान ने कहा कि अब कांग्रेस के लिए काम करूंगा। वही नागरसिंह अब कांग्रेस के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
पांच बार के सांसद को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती
वहीं मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष परवाल ने कहा कि, पांच बार के सांसद को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। यह बयान आपत्तिजनक और निंदनीय है। इस मामले में पुलिस से शिकायत कर आचार संहिता के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया के बेटे व झाबुंआ विधायक विक्रांत भूरिया ने भी इससे पहले मंत्री चौहान के परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत हमला बोला था। विक्रांत ने भी चौहान के परिवार को डाकू और माफिया कहा था। इस मामले में विक्रांत के खिलाफ आलीराजपुर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया था।
Comments (0)