ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में एक लड़की ने रील बनाई तो कलेक्टर ने बिना आज्ञा के सरकारी ईमारत, ऐतिहासिक भवन, मंदिर समेत तमाम जगहों पर रील बनाने पर रोक लगा दी। हालांकि कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाकर एक लड़की ने रील बनाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद अब कार्रवाई की बात कही जा रही है। कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सख्त रुख अपनाते हुए कलेक्टर ने रील बनाने पर ही रोक लगा दी थी लेकिन अब एक लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों पर डांस का वीडियो बनाया है। बताया जा रहा है कि लड़की ने डेढ़ सौ साल पुराने मांढरे की माता मंदिर के सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर रील बनाई है। अब लोग इसे जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना मान रहे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, लड़की पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में एक लड़की ने रील बनाई तो कलेक्टर ने बिना आज्ञा के सरकारी ईमारत, ऐतिहासिक भवन, मंदिर समेत तमाम जगहों पर रील बनाने पर रोक लगा दी।
Comments (0)