closing rally: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज आखिरी दिन है। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज समापन होने वाला है। श्रीनगर (Shrinagar) के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आज बड़ी रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इस समापन रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी श्रीनगर के पहुंचने वाले है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) श्रीनगर स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे।
देशभर से कांग्रेसी नेता रैली में पहुंच रहे
सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) ने श्रीनगर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंतबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर (जम्मू-कश्मीर) में समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि देशभर से कांग्रेसी नेता रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के समापन पर बड़ी रैली होने जा रही है, इसलिए वो भी शामिल होने जा रहे हैं।
सीएम भूपेश के अलावा कई मंत्री व नेता श्रीनगर पहुंच चुके
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की समापन रैली के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश (CM Bhupesh) के अलावा कई मंत्री व नेता पहले से ही श्रीनगर पहुंच चुके है। इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev), प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद फूलादेव समेत कई नेता शामिल हुए है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस नेता व NSUI प्रदेश प्रतिनिधि भी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए है।
सुर्खियों में रही यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पूरे 145 दिनों के बाद 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हो जाएगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ये भारत जोड़ो यात्रा काफी सुर्खियों में रही और इस दौरान उनकी टीशर्ट भी चर्चा में रही। इसे लेकर बीजेपी काफी हमलावर थी, क्योंकि बीजेपी ने महंगी टी शर्ट पर सवाल उठाया था। इसके अलावा बीजेपी ने कोविड का खतरा बताते हुए यात्रा को टालने को कहा था।
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी
गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कन्याकुमारी से शुरू हुई और 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जम्मू-श्रीनगर पहुंची है। इस यात्रा का को 150 दिनों में पूरा होना था, लेकिन 4 दिन पहले ही यात्रा पूरी हो गई।
ये भी पढ़े- Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Comments (0)