CG NEWS : जगदलपुर। बस्तर के 6 विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा। महिला मतदाताओं में उत्साह, सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान वहीं छग की बस्तर सीट पर निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 % मतदान हुआ है। इसी बीच बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने वोट डाला और लोगों से बढचढ कर लोकतंत्र के इस त्यौहार में शामिल होकर वोट डालने की अपील की है. आपको बता दें चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।
बता दे कि 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इस बार अपने मतों का प्रयोग करने वाले हैं। मतदान के लिए कुल 1961 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिसमें से 96 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील इलाके में हैं।
MP/CG
Comments (0)