CG NEWS :कबीरधाम। छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रथम चरण का मतदान सुबह से जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल हैऔर सुबह से ही मतदान केंद्रों काफी भीड़ देखी जा रही है। मतदान के बीच पंडरिया के दो बूथों में EVM खराब होने की खबर आ रही है. कांग्रेस ने तत्काल चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. नवागढ़ और खुर्द बूथ नंबर 384/382 है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा।
Read More: CG NEWS: बस्तर में किया नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार,मतदाता नहीं लगवा रहे उंगली में स्याही....
वही भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है. मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में EVM में खराबी आई है. कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM में भी खराबी आई है, बता दें कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है।Read More: CG NEWS : कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग....
Comments (0)