CG News : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है.मीटिंग में शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार की निंदा हुई. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिस कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया.कांग्रेस के बैठक पर कहा सब जानते है ढाई ढाई साल का मुद्दा था कुछ नहीं हुआ कर्नाटक में भी यही स्थिति बन रही है कर्नाटक को शांत करने के लिए छत्तीसगढ़ में कुछ भी हो सकता है
बन रही कार्यक्रम योजना- शिवरतन
शिवरतन ने कहा कि बीजेपी लगातार इस विषय को लेकर कार्यक्रम कर रही है. जिसमे हमने स्वयंसेवक माध्यमिक और संभागीय मुख्यालय में कितना दान किया हुआ है. । शिवरतन शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प’ पेश किया है। जिसे कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया है। बैठक में शराब घोटाले के लिये कांग्रेस सरकार की निंदा की गई है।प्रदेश के प्रत्येक मंडल में कितना दिन का कार्यक्रम किया है और बीजेपी इस मुद्दे को ले जाने के लिए कार्यक्रम की योजना बना रही हैसब जानते है ढाई ढाई साल का मुद्दा था, कुछ नहीं हुआ.
छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प,अब तो
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शराब घोटाले के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और शिवरतन शर्मा ने प्रत्स्तुत किया | कार्यसमिति के सभी सदस्य ने सर्वसमिति से पारित किया प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कृत्यों से समूचा छत्तीसगढ़ शर्मसार है 2 हजार का शराब घोटाले समेत जांच एजेंसी की कार्यवाई से जिनते तथ्य आये आए है उससे भूपेश बघेल वास्तव में महतारी के माथे में लगे कलंक साबित हुये है साथ करोडो का चुना भी लगाया है जहरीली शराब बेच कर करोडो लोगो कको मौत के मुँह में धकेल दिया है
कर्नाटक को शांत करने CG में कुछ भी हो सकता है- शिवरतन
कांग्रेस की बैठक को लेकर शिवरतन ने कहा कि सब जानते हैं ढाई-ढाई साल का मुद्दा था, कुछ नहीं हुआ. कर्नाटक में भी यही स्थिति बन रही है. कर्नाटक को शांत करने के लिए छत्तीसगढ़ में कुछ भी हो सकता है.
MP News: वीडी शर्मा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना…https://ind24.tv/mp-news-vd-sharma-targeted-digvijay-singh/
Comments (0)