कर्नाटक में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन से एमपी में भी पार्टी के(CELEBRATION IN MP) समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कांग्रेसियों ने जश्न मनाना(CELEBRATION IN MP) शुरू कर दिया है। भोपाल में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कसाना समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथ में बजरंगबली की तस्वीर भी लिए नजर आए।
कर्नाटक में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे
इधर, कर्नाटक में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान आया है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कर्नाटक के रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक के चुनावी रुझान से साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में बेहतर प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि कर्नाटक में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। हालांकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा की तरह सौदे की राजनीति करने का प्रयास करेगी, परंतु इसमें वे सफल नहीं हो पाएंगे।
कमलनाथ ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार का दावा किया और कहा कि हालांकि सौदेबाजी भाजपा का डीएनए बन चुका है, परंतु इस बार मध्यप्रदेश में जनता कांग्रेस पार्टी को इतना बड़ा बहुमत देगी कि सौदेबाजी की राजनीति का कोई स्कोप नहीं होगा।
READ MORE:Bhupesh Baghel कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बोले सीएम बघेल,मोदी का जादू खत्म
Comments (0)