लंबे समय से नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब कुल 16 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वालों में 7 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल मिलाकर ₹70 लाख का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली अबूझमाड़ के माड़ डिवीजन से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से कई नक्सली डिप्टी कमांडर जैसे उच्च पदों पर रहे हैं और कुख्यात नक्सली संगठन कंपनी नंबर 6 में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई, सघन तलाशी अभियान और लगातार स्थापित हो रहे सुरक्षा कैंपों की वजह से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा, जिसके चलते उन्हें सरेंडर करना पड़ा।
राज्य सरकार द्वारा लागू पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आर्थिक मदद, सुरक्षित आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं।
Comments (0)