देश में लोकसभा चुनाव का माहौल अपने पूरे शबाब पर हैं। देशभर में 7 चरणों में चुनावों को आयोजित किया जाना है, इसमें से दो चरणों को लेकर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसी को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान है। इन सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ सीट शामिल हैं। इसी बीच एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्य की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी दी है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, लाडली बहनों चिंता मत करना, आपके खाते में 1250 रुपए डल गए हैं। ये भाजपा की जुबान है मोदी जी का समय है।
Comments (0)