मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व खेड़ीरायमल में पानी के बीच फंसे लगभग 125 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। जिले के कई गांवों से कुल मिलाकर अब तक लगभग 525 लोगों को जिला प्रशासन व SDRF के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया है। इन सभी लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में आश्रय दिलाया है। अतिवृष्टि से प्रभावित जिले के ग्रामों में संयुक्त टीमें लगातार भ्रमण कर लोगों की मदद कर रही हैं।
हेलीकॉप्टर भी बुलाए गए
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा में चारों ओर से हुए जल भराव में फंसे लोगों को निकालने के लिये राज्य शासन के माध्यम से हैदराबाद से एनडीआरएफ का दल विशेष विमान से ग्वालियर रवाना हुआ था। हेलीकॉप्टर भी बुलाए गए थे, लेकिन स्थानीय स्तर पर ही जिला प्रशासन व जनपद पंचायत के संयुक्त दलों ने कड़ी मेहनत व सूझबूझ के साथ एसडीआरएफ के सहयोग से ग्राम सेंकरा व खेड़ीरायमल में पानी के बीच फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, इसलिए हैदराबाद से आ रहे दल के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ी।जिले के इन गांवों से किया लोगों को रेस्क्यू
उटीला से 15 लोग
सासन भितरवार से 38 लोग
नंदों का डेरा डबरा से 70 लोग
खेड़ीरायमल और सेंकरा डबरा से लगभग 140 लोग
गुरुनानकनगर डबरा से लगभग 135 लोग
गांव इकहरा तहसील तानसेन से लगभग 50 लोग
गांव मिलघन और लिधौरा से लगभग 40 लोग
जिले के अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से लोगो का किया रेस्क्यू
Comments (0)