MP की राजधानी भोपाल में अब सुदरकांड को लेकर घमासान मच गया है। अशोका गार्डन थाने में कराये गए सुन्दरकाण्ड पाठ को लेकर कल दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई थी और इसे गैरकानूनी बताता। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में सुंदरकांड करने की अनुमति मांगी है।
पीसी शर्मा ने थाने में सुंदरकांड करने की मांगी की
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर प्रभारी को पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यकर्ता का जन्मदिन होने का हवाला दिया है। तो वहीं, अशोका गार्डन थाना पुलिस के बयान के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। वहीं आज कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे हुए हैं।
कांग्रेस भी थानों में सुंदरकांड करें
आपको बता दें कि, यह मामला नर्सिग घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग की FIR दर्ज करने का है। गुरुवार को कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया था। इस दौरान अशोका गार्डन थाने के दरवाजे पर मंत्री विश्वास सारंग के समर्थक आमने-सामने आ गए। कांग्रेस नेता जब FIR दर्ज करवाने अशोका गार्डन पहुंचे थे तो थाने में सुंदरकांड चल रहा था, जिसको लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। राज्यसभा सांसद सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, वो भी सुंदरकांड पाठ करें।
Comments (0)