मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत
हाल ही में कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को तत्काल सर्वे कर राहत बीमा योजना के तहत प्रभावित किसानों को राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।
पेयजल व्यवस्था को लेकर निर्देश
गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसकी समीक्षा करें। साथ ही, मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सोलर प्लांट के लिए मिली अनुमति
कैबिनेट में समूह नलजल योजनाओं के लिए सोलर प्लांट से बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
हर मंत्री को जिले में पहुंचने के निर्देश
प्रदेश में गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाएगा। सभी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी ने किसी जिले में पहुंचें और इस उत्सव में भाग ले।
Comments (0)