CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर IT की टीम से छापा की खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि राजधानी के मोवा स्थित निवास रोडलाइंस के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे। आईटी की मोवा स्थित दफ्तर पर 2 दिनों से छापेमार कार्रवाई जारी है। रोड लाइंस कंपनी पर आयकर चोरी की शिकायत पर रेड कार्रवाई की गई है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
Read More: CG NEWS : विधायक दल के साथ संगठन तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा : नारायण चंदेल....
Comments (0)