Bastar Tour: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज से दो दिवसीय बस्तर (Bastar) दौरे पर रहेंगे। सीएम भूपेश बस्तर प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे और वहां बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपए की लागत के 98 विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे इस कार्यक्रम में 68 करोड़ 42 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण और 65 करोड़ 18 लाख रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
सीएम भूपेश (CM Bhupesh) के 25 और 26 जनवरी को दौरे को देखते हुए बस्तर (Bastar) में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल बस्तर में नक्सली 15 अगस्त और 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हैं, और किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। इसको देखते हुए पिछले 10 दिनों से ही पुलिस बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में लगी हुई हैं।
बस्तर IG सुन्दरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग में मौजूद सभी थानों, पुलिस चौकी और अर्धसैनिक बलों के पुलिस कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी जवानों की तैनाती करने के साथ ही सड़कों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस स्टैंड में भी फोर्स को तैनात किया गया है।
गिरोला गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे
सीएम भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन यानी आज 25 जनवरी को बस्तर विधानसभा के गिरोला गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस और सीएम के दौरे को लेकर पिछले बस्तर पुलिस अलर्ट मोड पर है। साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए संभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जगदलपुर के साथ-साथ पूरे संभाग भर में पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा शहर के होटलों, लॉज में भी चेकिंग का काम जारी है।
वहीं संभाग के सातों जिलों में चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि संभाग में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए पुलिस कैंप खोले गए हैं, जिसको लेकर नक्सलियों में बेहद आक्रोश है।
ये भी पढ़े- Shivraj cabinet: शिवराज कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर लगेगा इतना फाइन
Comments (0)