एमपी में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी साल होने के कारण सभी राजनैतिक दल भी पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गए है। CM शिवराज ने संत रविदास जयंती के अवसर पर 'विकास यात्रा' की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि, CM शिवराज सिंह ने भिंड से इस यात्रा की शुरुआत की है।
CM शिवराज सिंह का ऐलान भिंड में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा
बता दें कि, इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह के द्वारा भिंड को नगर निगम बनाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज खोलने का बड़ा ऐलान किया है। 'विकास यात्रा' के तहत बीजेपी नेता जनता के बीच पहुंच रहे है। बीजेपी राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी जूते-चप्पल पॉलिश करते नजर आए तो वहीं इंदौर से पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने सफाईकर्मियों के पैर पूजे। आपको बता दें कि, यह यात्रा 20 दिन तक चलेगी।
मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज शुभ दिन है आज इनकी विकास यात्रा शुरू हो रही है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह नाटक नौटंकी और मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता। मेरे से सवाल पूछते हैं कि 15 महीनों में मैंने क्या किया में हिसाब देने के लिए तैयार हूं प्रदेश की जनता गवाह है। मुझे पूरा भरोसा है कि 7 महीने बाद प्रदेश के मतदाता प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर वोट देंगे।
बीजेपी से पहले कांग्रेस ने निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
वहीं राजधानी भोपाल में बीजेपी से पहले ही कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर दिया। आपको बता दें कि, बीजेपी द्वारा विकास यात्रा के तहत यहां निर्माण कार्यों का भूमि पूजन होना था पर बीजेपी नेताओं के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस नेता ने भूमि पूजन कर दिया।
ये भी पढ़ें - Ramcharitmanas की चौपाइयों को समझाए BJP – अखिलेश यादव
Comments (0)