मध्य प्रदेश में सितंबर में बारिश का तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम रविवार से एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटे तक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश शुरू हो जाएगी। आज 15 सितंबर को एमपी के सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने की शुरूआत में अतिभारी बारिश पर दो दिन के ब्रेक के बाद तीसरी बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार 15 सितंबर को 10 जिलों में तो अगले 72 घंटे तक कई जिलों में लगातार बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है
Comments (0)